AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

12 सितंबर 2023

5:02:08 pm
1393228

इराक़ ने सीरिया सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था।

इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने सीरिया के साथ लगने वाली सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाने की ख़बर दी। सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत सीमा पर अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया, नई चेक पोस्टें बनाई गयीं और बड़े बड़े गडढे खोदे गये हैं।

सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि इराक़ी सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि संयुक्त आप्रेश्नल कमान्ड ने पिछले दो सप्ताह के दौरान इराक़ और सीरिया की सीमा पर एक पैदल टुकड़ी और कुछ रेजीमेंट्स को तैनात किया गया है।

बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती का यह फ़ैसला, एसी हालत में लिया गया जब सीरिया के उत्तरी और पूर्वोत्तरी क्षेत्रों के हालात और सीरियन डेमोक्रेटिक फ़ोर्स के क़ब्ज़े वाली जेलों से दाइश के आतंकियों के फ़रार होने की संभावना या इराक़ के हालात का फ़ायदा उठाकर इराक़ की धरती पर ग़ैर क़ानूनी घुसपैठ करने की ख़बरों के बीच में लिया गया है।

सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि पैदल टुकड़ी के अलावा, बक्तरबंद गाड़ियों की रेजीमेंट और नाइट व्यूव मशीनें भी सीमा पर लगाई गयी हैं जबकि क्षेत्र में सावधानी बरतने के भी बोर्ड लगाए गये हैं और सीमा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को फ़ायर की खुली छूट दी गयी है।

मिडिल ईस्ट न्यूज़ की रिपोर्ट में बताया गया है कि इराक़ के ताज़ा दम सैनिक, सीरिया के उन सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात हैं जो अधिक संवेदनशील हैं।  इराक़ के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि रक्षामंत्रालय की विशेष टुकड़ियों को तैनात किया गया है औरर सीरिया से लगी सीमा पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने ब्योरा दिया कि सेना की इंजीनियरिंग इकाई ने सीमा गडढे खोदने और दूसरे काम शुरु कर दिए हैं। इस इराक़ी अधिकारी ने बताया कि लगता नहीं कि सीरिया से लगा हुआ यह इलाक़ाक अगले पांच वर्षों तक शांत रह पाएगा।

उनका कहना था कि सीरियन डेमोक्रेटिक फ़ोर्स और सीरिया के क़बीलों के बीच संभव है एक बार फिर युद्ध की आग भड़क जाए जिसकी वजह से इराक़ सरकार ने सीमा पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतेज़ाम कर लिया है।