AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

2 अगस्त 2023

6:15:21 am
1384295

भारत में सांप्रदायिक हिंसा, अब तक 6 लोगों की मौत

हरियाणा के मुस्लिम बहुल मेवात के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने जलाभिषेक यात्रा निकाली थी। इस यात्रा से पहले ही समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी और ऐलान करते हुए माहौल बनाया गया था। इस यात्रा के दौरान

हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में सोमवार को शुरू हुई हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है।

सीएम खट्टर ने कहा, ''अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। दो होम गार्ड के लोग हैं और चार नागरिक हैं. काफी लोग घायल हुए हैं। हिंसा के मामलों में अब तक पुलिस ने 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा सीएम खट्टर ने कहा, ''हिंसा के लिए ज़िम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. मेरी जनता से अपील है कि शांति बनाए रखिए, आपसी तनाव में भाईचारा बिगड़ता है। किसी अप्रिय घटना को बढ़ने ना दें। आपसी भाईचारा बनाए रखें।

वहीँ नासिर और जुनैद की हत्या के मुख्य आरोपी और इस हिंसा के लिए मुख्या कारन बताये जा रहे मोनू मानेसर का बचाव करते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि ''एक दिन में इतना बड़ी हिंसा नहीं की जा सकती। किसी न किसी ने इसे मास्टरमाइंड किया है। हम उसे सामने लाएंगे, जिसने प्रदेश, देश की शांति भंग करने का काम किया है।

बता दें कि हरियाणा के मुस्लिम बहुल मेवात के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने जलाभिषेक यात्रा निकाली थी। इस यात्रा से पहले ही समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी और ऐलान करते हुए माहौल बनाया गया था। इस यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ और हिंसा गुरुग्राम तक भड़क उठी। इस हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।

इस यात्रा में नासिर-जुनैद हत्या के अभियुक्त मोनू मानेसर को भी शामिल होना था। मोनू मानेसर के यात्रा में शामिल होने के एलान वाले वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे थे। ख़बरों में कहा जा रहा है कि मेवात के लोगों में इस बात का गुस्सा था और हिंसा भड़कने की एक वजह मोनू मानेसर के यात्रा में शामिल होने की ख़बरें भी थीं।