इराक के प्रधान मंत्री मोहम्मद शियाअ अल-सुदानी ने इराक के साथ गैस समझौते की घोषणा करते हुए कहा है कि हमने इराक को बिजली की समस्या से राहत दिलाने के लिए ईरानी सरकार के साथ एक समझौता किया है।
इराकी प्रधानमंत्री ने ईरान और इराक के बीच हुए समझौते की जानकारी देते हुए कहा कि हम ईरान के साथ गैस आयात करने पर सहमत हुए हैं. सुदानी ने कहा कि गैस आयात और बिजली समस्या के समाधान के लिए ईरानी सरकार के साथ एक समझौते पर रज़ामंदी बन गई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के गठन के बाद से ही हमने बिजली संकट के मूल कारणों की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया था और हम इस अभियान में सफल भी रहे और अब हम इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। हमने इन कठिनाइयों को दूर करने के लिए दीर्घकालिक कार्यक्रम तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि इराक में बिजली संकट की स्वभाविक है और गर्मियों में यह अपने चरम पर होता है. उन्होंने हालिया दिनों में ईरान से गैस के आयात में आने वाली कठिनाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि इराक ने अपने वादे पूरे करके अपने दायित्वों को पूरा किया है और ईरान के शेष खर्च भी ईरानी कंपनियों के खाते में जमा कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंधों के तहत इराक को मिलने वाली ईरानी गैस बंद कर दी गई है, इराक को मिलने वाली ईरानी गैस में 50 फीसदी की कमी आई है। अल-सुदानी ने ईरान के साथ हुए समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि पहली बार हमने ईरान पर लगे प्रतिबंधों को बेअसर करने के लिए ईरान को गैस के बदले काला तेल देने की पेशकश की है, जिस पर दोनों देश सहमत हो गए हैं।