विदेशमंत्री ने दोहा की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने क़तर के विदेशमंत्री और प्रधानमंत्री मुहम्मद बिन अब्दुर्रहमान बिन जासिम आले सानी और क़तर नरेश शैख़ तमीम बिन हमद आले सानी से भेंटवार्ता की।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार तथा क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। ईरान के विदेशमंत्री ने क़तर के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्थिति पर चर्चा की।
इस मुलाक़ात में ईरान के विदेशमंत्री का कहना था कि तेहरान और दोहा के बीच, राजनैतिक और आर्थिक क्षेत्रों सहित सारे मैदानों में संबंधों के विस्तार की अपार क्षमताएं मौजूद हैं।
ज्ञात रहे कि विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के क़तर के दौरे के दौरान अपने बयान में कहा कि पड़ोसी देशों के साथ सारे क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार उनके देश की संतुलित विदेश नीति का महत्वपूर्ण सिद्धांत है।
क़तर पहुंचने पर उन्होंने कहा था कि ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने सत्ता संभालते ही एक संतुलित विदेश नीति अपनाने का आदेश दिया था जिसमें पड़ोसी देशों के साथ संबंधों के विस्तार को विशेष महत्व प्राप्त है। (AK)
342/