AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
रविवार

28 मई 2023

11:05:38 am
1369348

भारत में नई संसद का शानदार उद्घाटन, लेकिन साथ में विवाद भी

भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को संसद की नई इमारत का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडू के अधीनम मठ से सिंगोल स्वीकार किया और इसे नई इमारत में स्थापित किया।

मगर सिंगोल भी एक विवाद का विषय इसलिए बन गया कि गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि भारत के पहले प्रधानमंखी पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त 1947 को तमिल पुजारियां के हाथों इसे स्वीकार किया था और यह सत्ता हस्तांतरण के रूप में स्वीकार किया गया था मगर इतिहासकार कहते हैं कि इस तरह का कोई रिकार्ड नहीं है।

नई इमारत का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि भारत की संसद की नई इमारत का जैसे ही उद्घाटन हुआ हमारे मन गर्व, आशा और वादे से भर गए।

भारत की 20 पार्टियों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया। यह इमारत शुरू से ही विवादों का शिकार रही, विपक्ष इसे फ़ुज़ूलख़र्ची मानता है।

उद्घाटन समारोह के बारे में विपक्षी दलों की मांग थी कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के ज़रिए होने चाहिए था।

मीडिया को जारी किए गए बयान में विपक्षी दलों ने मोदी के हाथों संसद की नई इमारत के उद्घाटन को घोर अपमान और लोकतंत्र पर हमला क़रार दिया।

342/