AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
सोमवार

15 मई 2023

1:24:37 pm
1365903

इस्राईली सेना और मीडिया भी फ़िलिस्तीनियों की मिसाइल शक्ति का लोहा मान गए

फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी गुट जिहादे इस्लामी की मिसाइल ताक़त का लोहा मानते हुए इस्राईली संचार माध्यमों ने रहस्योद्घाटन किया है कि फ़िलिस्तीनी रॉकेटों की गूंज से पिछले पांच दिनों से इस्राईल में जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है।

ग़ौतलब है कि पिछले मंगलवार से इस्राईली सेना ग़ज्ज़ा पर भीषण हवाई हमले कर रही है, जिसमें अब तक बच्चों और महिलाओं समेत 35 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए हैं।

इस्राईल के वायु हमलों के अगले दिन फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधी गुटों ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए आज़ाद बदला नामक अभियान की शुरूआत की और एक हज़ार से ज़्यादा रॉकेट फ़ायर कर दिए।

अल-मयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले पांच दिनों के दौरान फ़िलिस्तीनी रॉकेटों से अवैध अधिकृत इलाक़ों में डर का माहौल है और वायु रक्षा प्रणाली आयर डोम की असफलता को देखते हुए ज़ायोनी अधिकारी घबराए हुए हैं।

इस्राईली मीडिया ने फ़िलिस्तीनी गुटों की मिसाइल शक्ति का लोहा मानते हुए एलान किया है कि इन रॉकेटों के डर से इस्राईल में जनजीवन ठप होकर रह गया है।

इस्राईल के एक सैन्य अधिकारी एलन एबितर का कहना था कि ग़ज्ज़ा से फ़ायर किए जाने वाले रॉकेटों ने हमें बड़ा सदमा और व्यापक नुक़सान पहुंचाया है। msm

342/