AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

18 फ़रवरी 2023

10:59:36 am
1347176

सीरिया, वहाबी आतंकियों ने आम लोगों को बनाया बर्बरता का निशाना, 53 लोगों की मौत

वहाबी आतंकी संगठन ने कल जुमे के दिन पूर्वी हुम्स अस-सुखना शहर के दक्षिण-पूर्व में मशरूम जमा कर रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए कम से कम 53 लोगों को मार डाला।

ज़लज़ले की भीषण आपदा का सामना कर रहे सीरिया से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है।  सीरियन जनता के मन से अभी ज़लज़ले के ज़ख्म कम भी नहीं हुए थे कि इस बार वहाबी आतंकी संगठन ने एक बार फिर आम लोगों को निशाना बनाते हुए 53 लोगों को बेदर्दी से मार डाला।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ वहाबी आतंकी संगठन ने कल जुमे के दिन पूर्वी हुम्स अस-सुखना शहर के दक्षिण-पूर्व में मशरूम जमा कर रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए कम से कम 53 लोगों को मार डाला।

स्थानीय सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए सीरिया की साना न्यूज़ एजेंसी ने कहा कि हुम्स के उप नगर अस सुखना के ज़बियात के रेगिस्तानी इलाक़े से मशरूम जमा कर रहे आम लोगों को वहाबी आतंकी संगठन ISIS ने निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की जिसमे कम से कम 53 लोगों की मौत हो गयी।

बता दें कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में दमिश्क़ की निर्णायक जीत के बाद वहाबी आतंकी संगठन ISIS सीरिया के ग्रामीण और रेगिस्तानी इलाक़ों में आम नागरिकों और सरकारी बलों के खिलाफ हमले करता रहता है।

ग़ौर तलब है कि अतीत में सीरिया और इराक के एक बड़े हिस्से पर क़ब्ज़ा कर लेने वाले इस आतंकी संगठन का गठन अमेरिका ने मीडिल ईस्ट में अपने हितों को साधने के लिए किया था और इस बात को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प खुद अपने बयान में क़ुबूल कर चुके हैं।  ट्रम्प ने कम से कम दो बार अपने बयानों में साफ़ शब्दों में बराक ओबामा प्रशासन को ISIS के गठन का ज़िम्मेदार बताया था।