AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

3 जनवरी 2023

8:01:07 pm
1335843

शहीद सुलैमानी की याद आज भी ताज़ा हैः शेख ज़कज़की

नाइजीरिया के इस्लामी आन्दोलन के नेता ने कहा कि जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या करके अमरीका ने बहुत बड़ी ग़लती की है।

शेख इब्राहीम ज़कज़की ने शहीद क़ासिम सुलैमानी की तीसरी बर्सी पर अबूजा में एक कार्यक्रम में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या करके अमरीका यह सोच रहा था कि इसके बाद वे पश्चिमी एशिया पर पूरी तरह से नियंत्रण स्थापित कर लेंगे किंतु उसने बहुत बड़ी ग़लती की। 

शेख ज़कज़की का कहना था कि जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत से पूरी दुनिया के स्वतंत्रता प्रेमियों के मन में उनकी याद बाक़ी रह गई और यह घटना इस महान शहीद की विचारधारा के व्यापक स्तर पर फैलने का कारण बनी।  उन्होंने कहा कि प्रतिरोध के मोर्चें के शहीद, आज भी लोगों के मार्गदर्शक हैं।  शेख़ ज़कज़की के अनुसार शहीद क़ासिम सुलैमानी की शवयात्रा में लाखों लोगों की उपस्थति, उनके प्रति जनता के प्रेम की परिचायक रही। 

नाइजीरिया के इस्लामी आन्दोलन के प्रमुख शेख इब्राहीम ज़कज़की ने इसी के साथ इस बात का भी उल्लेख किया कि पिछले वर्ष शहीद क़ासिम सुलैमानी की बर्सी के अवसर पर फेसबुक द्वारा उनके संदेश को डिलिट करना आतंकवाद के समर्थन के अर्थ में है।  उन्होंने कहा कि शहीद क़ासिम सुलैमानी की विचारधारा आज हर ओर फैलती जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 3 जनवरी 2020 को बग़दाद हवाई अड्डे के निकट ईरान के महान योद्धा और आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर क़ासिम सुलैमानी पर हमला करके उनको शहीद कर दिया गया था।  वे इराक़ी अधिकारियों के आधिकारिक निमंत्रण पर इराक़ गए थे। 

342/