बहरैन में आले ख़लीफ़ा सरकार के सुरक्षा बलों नें जनता के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को एक बार पिर अपनी बर्बरता का निशाना बनाया है। सूत्रों के अनुसार बहरैन की जनता नें अपने देश के विभिन्न क्षेत्रों में आले ख़लीफ़ा सरकार के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किये। प्रदर्शन कारियों को कुचलने के लिये आले ख़लीफ़ा सरकार की फ़ौज नें आँसू गैस और रबड़ की गोलियों का प्रयोग किया। इन सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर बहरैनी जनता और फ़ौज के बीच झड़पें भी हुईं। स्पष्ट रहे कि बहरैन की जनता फ़रवरी सन् 2011 से अपने देश में लोकतांत्रिक सरकार की स्थापना और वर्तमान अत्याचारी सरकार की समाप्ति के लिये शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही है जिन्हें कुलचने के लिये आले ख़लीफ़ा सरकार की फ़ौज हर तरह के हथकंडे इस्तेमाल कर रही है। उल्लेखनीय है कि बहरैन में आले ख़लीफ़ा सरकार की अत्याचारी कार्यवाहियों में अब तक सैंकड़ों लोगों की मौत और हज़ारों लोग घायल हो चुके हैं।
4 जुलाई 2014 - 18:11
समाचार कोड: 621409

बहरैन में आले ख़लीफ़ा सरकार के सुरक्षा बलों नें जनता के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को एक बार पिर अपनी बर्बरता का निशाना बनाया है