सऊदी अरब के बादशाह नें पहली बार एक शिया मुसलमान को अपना मंत्री बनाया है। रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के बादशाह अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अज़ीज़ नें संसदीय मामलों के मंत्री सऊद अल मतहमी को उनके पद से हटाकर उनके स्थान पर एक शिया मुसलमान मोहम्मद बिन फ़ैसल अबू साक़ को संसदीय मामलों का मंत्री बनाया है।
मोहम्मद बिन फ़ैसल अबू साक़ का सम्बंध शिया मज़हब से है। वह फ़ौजी हैं और सऊदी अरब की नेशनल गार्ड के मंत्रालय में वह मेजर जनरल के पद पर तैनात थे। इससे पहले वह संसद में सिक्योरिटी कमीशन के प्रमुख भी रह चुके हैं। 
स्पष्ट रहे कि इससे पहले सऊदी अरब के बादशाह नें उप रक्षा मंत्री ख़ालदीन बद्र को उनकी नियुक्ति के सिर्फ़ 45 दिन बाद उन्हें हटा दिया था जिससे इस बात का पता चलता है कि इराक़ औऱ पूरे क्षेत्र की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सऊदी अरब के रक्षा मंत्रालय में और परिवर्तन होने वाले हैं। 
                        2 जुलाई 2014 - 13:00
                    
                    
                            समाचार कोड: 620857
                        
                     
            सऊदी अरब के बादशाह अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अज़ीज़ नें संसदीय मामलों के मंत्री सऊद अल मतहमी को उनके पद से हटाकर उनके स्थान पर एक शिया मुसलमान मोहम्मद बिन फ़ैसल अबू साक़ को संसदीय मामलों का मंत्री बनाया है।
 
             
                                         
                                         
                                        