30 जून 2014 - 18:45
इस्राईल ने ईरान के ख़िलाफ़ मीडिया मुहिम छेड़ी।

रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली प्रधानमंत्री नितेन याहू नें ईरान और 6 वैश्विक देशों के बीच एटमी प्रोग्राम के मामले से स्थाई फ़ैसले को कमज़ोर करने के लिये ईरान के ख़िलाफ़ एक मुहिम मीडिया मुहिम शुरू की है।

रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली प्रधानमंत्री नितेन याहू नें ईरान और 6 वैश्विक देशों के बीच एटमी प्रोग्राम के मामले से स्थाई फ़ैसले को कमज़ोर करने के लिये ईरान के ख़िलाफ़ एक मुहिम मीडिया मुहिम शुरू की है।
नितेन याहू नें, 6 वैश्विक शक्तियों के साथ तेहरान बातचीत में व्यस्त है, के ब्राडकास्टरों के साथ इंटरव्यूज़ में ईरान के ख़िलाफ़ बातचीत के हवाले से प्रोपेगंडा मुहिम शुरू की है। यह ब्राडकास्टर से सी एन एन समेत ब्रिटेन की स्काई न्यूज़, चीन का सी सी टी वी चैनल, फ़्राँस के 24 और रूस के चैनलों से सम्बंधित है।
ईरान पर नई पाबंदियां लगाने पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि ईरान को यूरेनियम के संवर्धन के अधिकार से वंचित रखा जा रहा है।
उन्होंने दावा किया कि तेहरान कभी भी विदेशी जाँचकर्ताओं को धोखा देकर परमाणु बम बनाने के लिये यूरेनियम के संवर्धन पर काम कर सकता है।

टैग्स