राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने इस्लामी सहयोग संगठन के महासचिव इयाद मदनी के नाम संदेश में उम्मीद जताई है कि पाक रमज़ान के महीने में इस्लामी दुनिया उच्च मार्ग की ओर क़दम बढ़ाएगा।
उन्होंने शनिवार को इस्लामी सहयोग संगठन के महासचिव के नाम संदेश में पाक रमज़ान की बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि इस पाक महीने की विभूतियों से इस्लामी दुनिया फ़ायदा उठाते हुए शांति व सुरक्षा, भाईचारे और दोस्ती के सम्बंध को मज़बूत करने की दिशा में क़दम उठाएगा।
ईरानी राष्ट्रपति ने इस संदेश में उम्मीद जताई कि इस्लामी दुनिया इस्लामी शिक्षाओं और पैग़म्बरे इस्लाम के आचरण तथा पाक रमज़ान के महीने की विभूतियों से फ़ायदा उठाते हुए दोस्ती व भाईचारे को मज़बूत करने की दिशा में क़दम बढ़ाएगा ताकि मुसलमानों के बीच एकता की आवाज़ से हिंसक व चरमपंथी तत्व अलग थलग पड़ जाएं और पूरे इस्लामी समाज में शांति व एकता की ओर पाया जाने वाला रुझान विश्व के समक्ष खुल कर आ जाए।
29 जून 2014 - 12:00
समाचार कोड: 619934

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने इस्लामी सहयोग संगठन के महासचिव इयाद मदनी के नाम संदेश में उम्मीद जताई है कि पाक रमज़ान के महीने में इस्लामी दुनिया उच्च मार्ग की ओर क़दम बढ़ाएगा।