28 जून 2014 - 23:45
नियमों का उल्लंघन करने वालों को सज़ा दी जाएगी।

इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने कहा है कि आतंकवाद से संघर्ष पर जाने वाले स्वयंसेवियों ने अगर नियमों का उल्लंघन किया तो उन्हें सज़ा दी जाएगी।

इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने कहा है कि आतंकवाद से संघर्ष पर जाने वाले स्वयंसेवियों ने अगर नियमों का उल्लंघन किया तो उन्हें सज़ा दी जाएगी।
अल इराक़िया टीवी चैनल की रिपोर्ट अनुसार नूरी मालेकी ने आयतुल्लाह सीस्तानी की अपील पर स्वेच्छा से आतंकवादियों के विरुद्ध संघर्ष करने वाले स्वयंसेवियों की सराहना करते हुए होशियार किया कि जो भी इस अवसर का दुरुपयोग करेगा या किसी नागरिक को परेशान करेगा, उसे माफ़ नही किया जाएगा।

टैग्स