25 जून 2014 - 19:04
 बहरैन में ध्वस्त मस्जिदों की जगह, क्लब बनाए जाने के षड़यंत्र।

बहरैन में आले ख़लीफ़ा सरकार गिराई गई मस्जिदों की ज़मीनों पर मनोरंजन स्थल बनाए जाने के षड़यंत्र पर काम कर रही है।

बहरैन में आले ख़लीफ़ा सरकार गिराई गई मस्जिदों की ज़मीनों पर मनोरंजन स्थल बनाए जाने के षड़यंत्र पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार बहरैन में 14 फ़रवरी नाम के संगठन नें ऐलान किया है कि आले ख़लीफ़ा सरकार दसियों मस्जिदों और इमामबाड़ों को तोड़कर उनकी ज़मीनों पर मनोरंजन स्थलों का निर्माण करना चाहती है।
बहरैनी जनता आले ख़लीफ़ा के इस घिनौने षड़यंत्र को नाकाम बनाने के लिये मस्जिदों के खण्डहरों पर नमाज़ अदा करती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बहरैन की जनता अपने पवित्र स्थलों की रक्षा करेगी और इसी सिलसिले में काफ़ी समय से मस्जिदों के खण्डहरों पर ही नमाज़ अदा की जा रही है। उधर बहरैन के एक जाने माने आलिमेदीन शेख़ बश्शार आली नें कहा है कि आले ख़लीफ़ा की सरकारों नें निराधार बहानों के आधार पर दसियों मस्जिदों को शहीद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि आले ख़लीफ़ा का दावा है कि उसने मस्जिदों के नौनिर्माण के लिये बजट बनाया है जिससे पता चलता है कि सरकार इस बात को स्वीकार कर रही है कि उसने मस्जिदों और इमामबाड़ों को शहीद किया है।
स्पष्ट रहे कि आले ख़लीफ़ा के लोगों नें 35 मस्जिदों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है और दसियों मस्जिदों को नुक़सान पहुँचाया है।

टैग्स