ईरान की विदेशी मामलों से संबंधित स्ट्रेटिजिक परिषद के सदस्य सईद जलीली ने कहा है कि इस्लामी जगत की एकता से इराक़ और सीरिया जैसे देशों में अमरीका तथा ज़ायोनी शासन के पिट्ठुओं को कोई सफलता नहीं मिलेगी।
उन्होंने तेहरान में शुद्ध इस्लाम व पवित्र स्थलों के समर्थन में आयोजित लब्बैक रैली में पत्रकारों से कहा कि इराक़ी राष्ट्र साम्राज्यवादी सरकारों के पिट्ठुओं को अपने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने नहीं देगा।
सईद जलीली ने इराक़ी राष्ट्र की क्षमता की ओर इशारा करते हुए कहा कि इराक़ में शीया, सुन्नी और कुर्द एकता द्वारा बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं।
25 जून 2014 - 17:50
समाचार कोड: 619029

ईरान की विदेशी मामलों से संबंधित स्ट्रेटिजिक परिषद के सदस्य सईद जलीली ने कहा है कि इस्लामी जगत की एकता से इराक़ और सीरिया जैसे देशों में अमरीका तथा ज़ायोनी शासन के पिट्ठुओं को कोई सफलता नहीं मिलेगी।