24 जून 2014 - 18:45
ब्रिटेन ने किया मिस्र के राजदूत को तलब।

ब्रिटेन ने किया मिस्र के राजदूत को तलब।

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय में मिस्र के राजदूत को तलब किया गया।
ब्रिटेन की सरकार ने मिस्र के राजदूत को तलब करके इस देश द्वारा अलजज़ीरा के पत्रकारों को दी जाने वाली सज़ा के संबन्ध में स्पष्टीकरण मांगा है। ब्रिटेन के विदेशमंत्री ने एक बयान में कहा है कि पत्रकारों के विरुद्ध इस प्रकार का आदेश अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के विपरीत है। विलयम हेग ने कहा कि अलजज़ीरा के पत्रकारों की पैरवी में क़ानूनी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किये गए।
ज्ञात रहे कि मिस्र के एक न्यायालय ने सोमवार को क़तर के अलजज़ीरा टीवी चैनल के तीन पत्रकारों को मुस्लिम ब्रदरहुड से सहयोग करने तथा झूठी ख़बरें प्रसारित करने के आरोप में 10 साल और 7 साल क़ैद की सज़ा सुनाई है। तीन पत्रकारों पीटर ग्रेस्ट, मोहम्मद फ़हमी और बाहेर मोहम्मद को यह सज़ा सुनाई गई। ग्रेस्ट और फ़हमी को सात वर्ष, जबकि बाहेर मोहम्मद को दस वर्षों की सज़ा सुनाई। अल-जज़ीरा के 6 अन्य पत्रकारों को भी उनकी अनुपस्थिति में 10 वर्षों की सज़ा सुनाई।
अलजज़ीरा टीवी चैनेल ने अपने पत्रकारों के ख़िलाफ़ लगे आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें निर्दोष बताया है।

टैग्स