23 जून 2014 - 20:18
 इराक़ में पवित्र स्थलों की सुरक्षा के लिये हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे।

ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी नें एक विशाल जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा है कि इराक़ में पवित्र धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिये किसी भी कोशिश से पीछे नहीं हटा जाएगा और इराक़ी जनता एवं सरकार के सामने सलफ़ी वहाबी आतंकवादियों की कोई हैसियत नहीं है।

मेह्र न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी रिपब्लिक ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी नें एक विशाल जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा है कि इराक़ में पवित्र धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिये किसी भी कोशिश से पीछे नहीं हटा जाएगा और इराक़ी जनता एवं सरकार के सामने सलफ़ी वहाबी आतंकवादियों की कोई हैसियत नहीं है। ईरानी राष्ट्रपति का कहना था कि इराक़ हमारा पड़ोसी देश होने के अलावा धार्मिक रूप से भी विशेषता रखता है, इस देश में कर्बला, नजफ़, काज़मैन और सामर्रा जैसे पवित्र स्थल हैं जिनसे इस्लामी इतिहास के सुनहरे अक्षर जुड़े हुए हैं। ईरान और उसकी जनता इन पवित्र स्थलों की सुरक्षा के लिये हर सम्भव प्रयास करेगी। राष्ट्रपति रूहानी नें कहा कि यह बात ख़ुशी वाली है कि इराक़ में सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने वाले सलफ़ी वहाबी आतंकवादियों के पतन के लिये बड़े पैमाने पर हर समुदाय और नस्ल की इराक़ी जनता बिना किसी भेदभाव के अपनी फ़ौज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रही है और सुन्नी व शिया मिलकर सलफ़ी वहाबी आतंकवादियों का डट कर मुक़ाबला कर रहे हैं।

टैग्स