मेह्र न्यूज़ एजेंसी नें इराक़ी सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मालिकी नें सलफ़ी वहाबी आतंकवादियों की प्रगति को रोकने में नाकाम रहने पर चार सीनियर फ़ौजी कमाण्डरों को उनके पद से हटा दिया है। दाइश आतंकवादियों नें बग़दाद से 60 किलोमीटर दूर स्थित शहर बाक़ूबा के कुछ इलाक़ों पर क़ब्ज़ा कर लिया था जबकि अब सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार शहर पर दोबारा पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया है। सरकार की तरफ़ से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार फ़ौजी कमाण्डरों को अपना राष्ट्रीय दायित्व निभाने में असफल होने पर हटाया गया है। हटाए गए फ़ौजी अफ़सरों में नैनवा प्रदेश का कमाण्डर भी शामिल है। नैनवा पहला प्रदेश है जहाँ दाइश आतंकवादियों नें हमला किया था। सरकार बयान के अनुसार एक और सीनियर फ़ौजी अधिकारी को लड़ाई के मैदान से भागने के आरोप में उनको कोर्ट मार्शल किया जाएगा। 
इराक़ी प्रधानमंत्री का कहना है कि अब इराक़ी जनता फ़ौज के साथ मिलकर सलफ़ी वहाबी आतंकवादियों का पूरी तरह से सफ़ाया करेगी जिन्हें सऊदी अरब और इस्राईल का पूरी तरह से समर्थन हासिल है। सूत्रों के अनुसार सऊदी अरब अमरीका और इस्राईल के इशारे पर इस्लामी देशों में सक्रिय आतंकवादियों की मदद करके इस्राईल के मुक़ाबले इस्लामी देशों को कमज़ोर कर रहा है। 
                        23 जून 2014 - 20:14
                    
                    
                            समाचार कोड: 618432
                        
                    
            इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मालिकी नें सलफ़ी वहाबी आतंकवादियों की प्रगति को रोकने में नाकाम रहने पर चार सीनियर फ़ौजी कमाण्डरों को उनके पद से हटा दिया है।