इराक़ी फ़ौज नें उत्तरी इराक़ में बअसी और दाइश आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों के ठिकानों पर ज़ोरदार हमले किये हैं जिसके बाद आतंकवादी भागने पर मजबूर हो गए। लेबनान के अलमियादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार तलअफ़र में आतंकवादियों के ठिकानों पर इराक़ी फ़ौज के लड़ाकू विमानों के ज़ोरदार हमले के बाद आतंकवादी मूसल के पश्चिमी इलाक़े की तरफ़ भाग गए। इस रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी फ़ौज नें आतंकवादियों के ख़िलाफ़ अपनी कार्यवाही करते हुए बग़दाद और सलाहुद्दीन प्रदेश के बीच के इलाक़ों को अपने कंट्रोल में ले लिया है। दूसरी तरफ़ यह ख़बर भी है कि दाइश और अन्य आतंकवादी संगठनों के बीच भी झड़पें शुरू हो घई हैं जबकि आतंकवादियों के ख़िलाफ़ फ़ौज के हमले भी जारी हैं। ख़बरों के अनुसार इन झड़पों में कई आतंकवादी घायल हुए हैं और एक फ़ौजी शहीद हो गया है।
23 जून 2014 - 20:01
समाचार कोड: 618429

इराक़ी फ़ौज नें उत्तरी इराक़ में बअसी और दाइश आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों के ठिकानों पर ज़ोरदार हमले किये हैं जिसके बाद आतंकवादी भागने पर मजबूर हो गए।