23 जून 2014 - 14:13
ईरान, इराक़ में अमरीकी फ़ौजी हस्तक्षेप का विरोधी।

इस्लामी रिपब्लिक ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता नें कहा है कि ईरान, इराक़ में अमरीका के फ़ौजी हस्तक्षेप का सख़्ती से विरोधी है।

इस्लामी रिपब्लिक ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता नें कहा है कि ईरान, इराक़ में अमरीका के फ़ौजी हस्तक्षेप का सख़्ती से विरोधी है।
रिपोर्ट के अनुसार ईरानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरज़िया अफ़ख़म नें कहा है कि इराक़ी चुनावों में जनता की सफलता कुछ देशों के लिये ईर्ष्या पैदा करने वाली थी इस लिये उन्होंने इराक़ में आतंकवादी हमलों द्वारा हालातक ख़राब करने की नाकाम कोशिशें शुरू कर दी हैं।
इराक़ की वर्तमान स्थिति के हवाले से उन्होंने कहा कि ईरान इराक़ में जारी संकट का बहुत ही संवेदनशीलता और गहराई से अध्ययन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इराक़ में यह स्थिति देश के राजनीतिक ढ़ांचे में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से पैदा की गई है औऱ सुबूतों से भी इस बात की पुष्टि होती है कि अमरीका इराक़ की वर्तमान स्थिति से ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। मरज़िया अफ़ख़म नें कहा कि जो देश इराक़ में अस्थिरता के ज़िम्मेदार हैं उनसे किसी तरह की मदद व समर्थन की उम्मीद नहीं रखनी चाहिये।

टैग्स