आयतुल्लाह सीस्तानी ने आपसी मुहब्बत के रिश्तों को मज़बूत बनाने और मतभेद से दूर रहने पर ताकीद की है।
इराक़ के मरजए तक़लीद आयतुल्लाह सीस्तानी ने इस देश की जनता से अपील की है कि वह जात पात व क़बायली भावनाएं भड़काने वाले कामों से दूर रहे।
आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली सीस्तानी ने इसी तरह कहा है कि क़ानून का उल्लंघन करने वाली हर तरह की सशस्त्र कार्यवाही से दूर रहना चाहिए। उन्होंने देश की सरकारी संस्थाओं से कहा है कि वह क़ानून से परे सशस्त्र कार्यवाहियों की इजाज़त न दें। आयतुल्लाह सीस्तानी ने इराक़ी नागरिकों से अपील की है कि वह ऐसे हर क़दम से दूर रहे जो देश की राष्ट्रीय एकता को नुक़सान पहुंचाए। उन्होंने बल देकर कहा है कि मौजूदा संवेदनशील हालात में सभी को संयम से काम लेते हुए ऐसा व्यवहार करना चाहिए जो सभी लोगों के बीच प्यार व मुहब्बत के रिश्तों को मज़बूत बनाए।
आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली सीस्तानी ने इसी तरह तकफ़ीरी आतंकवादियों से जेहाद के सम्बंध में शुक्रवार को दिए गए अपने फ़त्वे के संबंध में एक पूरक आदेश जारी करते हुए कहा है कि जो लोग सरकारी पदों पर काम कर रहे हैं वह इस फ़त्वे के पात्र नहीं हैं और उन्हें यथावत अपने पद की सेवा देते रहना चाहिए।
इस बीच दाइश के तकफ़ीरी आतंकवादियों के विरुद्ध आयतुल्लाह सीस्तानी के जेहाद के फ़त्वे का स्वागत करते हुए इराक़ी जनता के विभिन्न वर्गों की ओर से नामांकन का सिलसिला निरंतर जारी है। सूचना के अनुसार आतंकवादियों से संघर्ष के लिए नामांकन करने वाले केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है और अब तक दसियों लाख लोग नामांकन करा चुके हैं।
15 जून 2014 - 14:22
समाचार कोड: 616259

इराक़ के मरजए तक़लीद आयतुल्लाह सीस्तानी ने इस देश की जनता से अपील की है कि वह जात पात व क़बायली भावनाएं भड़काने वाले कामों से दूर रहे।