14 जून 2014 - 18:14
सीरिया में भीषण बम विस्फ़ोट।

पूर्वी सीरिया में एक एक शस्त्र बाजार में हुए विस्फोट में कमसे कम 30 आतंकवादी मारे गए।

पूर्वी सीरिया में एक एक शस्त्र बाजार में हुए विस्फोट में कमसे कम 30 आतंकवादी मारे गए।
सीरिया टेलिविज़न के अनुसार शनिवार को इराक़ की सीमा से लगने वाले सीरिया के क्षेत्र में स्थित एक शस्त्र बाज़ार में भीषण विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में जहां पर 30 आतंकवादी मारे गए वहीं पर दसियों अन्य घायल हो गए। यह वह क्षेत्र हैं जहां से इराक़ में सक्रिय आतंकवादी संगठन दाइश, आईएसआईएल अर्थात इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवैंट की सहायता की जा रही है।
इसी क्षेत्र में आईएसआईएल और अलक़ाएदा से जुड़े नुसरा फ्रंट संगठन के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं। यह दोनों आतंकवादी संगठन उस क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए आपस में लड़ रहे हैं जहां सीरिया के अधिकांश तेल संयंत्र मौजूद हैं।

टैग्स