इराक़ में वहाबी आतंकवादी गुट दाइश के विरुद्ध सैन्य अभियान अपने पूरे चरम पर है। सूचना है कि तिकरीत के उत्तर में दाइश के डेढ़ सौ आतंकवादी मारे गये हैं।
सेना ने वायुसेना की सहायता से बीजी में आतंकवादियों के एक बड़े ठिकाने को निशाना बनाया जिसमें कम से कम डेढ़ सौ आतंकवादी मारे गये हैं।
शुक्रवार की रात इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने कहा था कि आतंकवादियों का सफ़ाया शुरू कर दिया गया है। इराक़ी सेना ने शुक्रवार को आतंकवादियों की दो सौ गाड़ियों के कारवां को जो सामर्रा की ओर बढ़ रहा था, तबाह कर दिया था।
14 जून 2014 - 09:09
समाचार कोड: 615873

इराक़ में वहाबी आतंकवादी गुट दाइश के विरुद्ध सैन्य अभियान अपने पूरे चरम पर है। सूचना है कि तिकरीत के उत्तर में दाइश के डेढ़ सौ आतंकवादी मारे गये हैं।