13 जून 2014 - 17:39
आयतुल्लाह सीस्तानी की अपील पर दसियों हज़ार करबला निवासी आतंकवादियों से लड़ने मूसेल रवाना।

फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के महान मरजए तक़लीद हज़रत आयतुल्लाह सीस्तानी की अपील पर दसियों हज़ार करबला निवासी वहाबी आतंकवादियों से लड़ने मूसेल रवाना हो गये हैं।

फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के महान मरजए तक़लीद हज़रत आयतुल्लाह सीस्तानी की अपील पर दसियों हज़ार करबला निवासी वहाबी आतंकवादियों से लड़ने मूसेल रवाना हो गये हैं।
ग़ौरतलब है आज दोपहर इराक के मरजा-ए-तक़लीद हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सीसतानी ने आतंकवादी गिरोह दाइश के खिलाफ 'जिहादे केफ़ाई "का फ़त्वा जारी किया था। इराकी समाचार एजेंसी अलसोमरिया की रिपोर्ट के अनुसार कर्बला में इराक़ के महान मरजा-ए-तक़लीद हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सीसतानी के प्रतिनिधि अब्दुल महदी करबलाई ने कर्बला की नमाज़े जुमा में कहा था कि आयतुल्लाह सीसतानी ने इराक़ी जनता से अपील की है कि वह हथियार उठा लें और इराक़ का बचाव करें।

टैग्स