13 जून 2014 - 15:06
डाक्टर हसन रूहानी और नूरी मालेकी के बीच टेलीफ़ोनिक बातचीत

ईरानी राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मालेकी से टेलीफ़ोन पर बातचीत करके उत्तरी इराक़ के ताज़ा हालात पर विचार विचार विमर्श किया।

ईरानी राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मालेकी से टेलीफ़ोन पर बातचीत करके उत्तरी इराक़ के ताज़ा हालात पर विचार विचार विमर्श किया।
राष्ट्रपति रूहानी ने आतंकवाद और हिंसा के विरुद्ध संघर्ष की आवश्यकता पर बल देते हुए आतंकवादियों के हालिया अपराधों और उत्तरी इराक़ विशेषकर नैनवा और मूसिल नगर में उनके हाथों निर्दोष लोगों के जनसंहार की निंदा की।
डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि इस संवेदनशील अवसर पर ईरानी सरकार और जनता, इराक़ी सरकार और जनता के साथ है और आंकवादियों के समर्थकों को इराक़ भेजने के विरोधी है और इस देश की शांति और सुरक्षा को भंग नहीं होने देगी।
इस टेलीफ़ोनी वार्ता में इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ईरान की ओर से इराक़ी राष्ट्र के समर्थन पर आभार व्यक्त किया और उत्तरी इराक़ की ताज़ा स्थिति और आतंकवादियों के दमन में इस देश की सरकार और सेना की सफलता का विवरण दिया।
नूरी मालेकी ने कहा कि इराक़ी सेना, जनता और क़बाईलियों की सहायता से आंकवादी कार्यवाहियों को रोकने में सफल हो गयी है और शीघ्र ही इराक़ से आंतकवादियों को खदेड़ देगी।

टैग्स