इराक़ की सशस्त्र सेना की ओर से ऐलान किया गया है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आतंकवादियों के संपूर्ण विनाश तक अभियान जारी रहेगा। गुरूवार को जारी इराक़ी सेना के बयान में कहा गया है कि सेना की हवाई कार्यवाही के बाद दाइश के आतंकवादी मूसेल की सड़कों से भाग कर रबीआ नामक क्षेत्र की ओर भाग रहे हैं जो सीरिया की सीमा के निकट है। उधर सैकड़ों मूसेलवासी जो दाइश नामक आतंकवादी गुट के हमले के कारण भाग कर इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र में चले गए थे अपने शहर वापस आ रहे हैं।
इसी बीच उत्तरी इराक़ के दियाला प्रांत के सुरक्षा प्रमुख सादिक़ अलहुसैनी ने बताया है कि सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ के साथ झड़पों में दाइश के 50 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं जिनमें उसके कुछ कमांडर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सेना की कार्यवाही में स्थानीय क़बीलों के लोग भी सहयोग कर रहे हैं।
13 जून 2014 - 07:53
समाचार कोड: 615607

इराक़ की सशस्त्र सेना की ओर से ऐलान किया गया है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आतंकवादियों के संपूर्ण विनाश तक अभियान जारी रहेगा।