ईराक़ के प्रधानमंत्री नें देश के पश्चिमी प्रदेश अल अम्बार में आतंकवादियों के ख़िलाफ़ निरन्तर कार्यवाही की ज़रूरत पर बल दिया है। अल सोमिया न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार ईराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मालिकी नें बग़दाद में एक प्रेस कान्फ़्रेंस में अल अम्बार प्रदेश आतंकवादियों के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई की मांग करते हुए राष्ट्रीय एकता की ज़रूरत पर ज़ोर दिया और कहा कि पिछले दिनों में फ़ौज नें आतंकवादियों के ख़िलाफ़ बड़ी सफलता प्राप्त की है। ईराक़ के प्रधानमंत्री नें कहा कि अल अम्बार प्रदेश में ऐसे हथियार बंद लोग कि जिनके हाथ बेगुनाहों के ख़ून से रंगे नहीं हैं, उनके बारे में सामूहिक माफ़ी के हवाले से सोचा जा सकता है। इसी बीच ईराक़ी प्रधानमंत्री के कार्यालय नें एक बयान में ऐलान किया कि अल अम्बार प्रदेश में राष्ट्रीय एकता सेमिनार का आयोजन करने के लिये कमेटी का गठन किया गया है और यह सेमिनार 20 जून 2014 को राजधानी बग़दाद में आयोजित होगा।
10 जून 2014 - 18:03
समाचार कोड: 615058

ईराक़ के प्रधानमंत्री नें देश के पश्चिमी प्रदेश अल अम्बार में आतंकवादियों के ख़िलाफ़ निरन्तर कार्यवाही की ज़रूरत पर बल दिया है।