9 जून 2014 - 08:11
सीरिया में हथियारों के ख़ुफ़िया भण्डार का हुआ खुलासा।

सीरिया की फ़ौज नें देश के दक्षिण में हथियारों के एक ख़ुफ़िया ठिकाने का खुलासा होने की बात कही है।

सीरिया की फ़ौज नें देश के दक्षिण में हथियारों के एक ख़ुफ़िया ठिकाने का खुलासा होने की बात कही है। सीरिया के टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की फ़ौज ने ऐलान किया है कि सीरिया के दक्षिण में रैफ़ दमिश्क़ के यबरूद इलाक़े के लोगों के सहयोग से आतंकवादियों के हथियारों का एक बड़ा गोदाम मिलने की ख़बर दी है। इसी तरह सीरिया की फ़ौज नें रैफ़ दमिश्क़ के कुछ अन्य इलाक़ों में दसियों आतंकवादियों को मार गिराया है। एक और रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की फ़ौज नें हलब के दोमा और ज़बदीन नाम के इलाक़ों में भी दसियों आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया है। दूसरी तरफ़ सीरिया की प़ौज नें अदलब के मअरा इलाक़े में आतंकवादियों से सम्बंधित एक ट्रक को तबाह कर दिया जिसमें 20 आतंकवादी मारे गए और 12 घायल हो गए हैं।

टैग्स