9 जून 2014 - 07:20
ईरान व लैटिन अमरीकी देशों के हित व दुश्मन संयुक्त हैं।

संसद सभापति ने कहा है कि इस्लामी रिपब्लिक ईरान और लैटिन अमरीकी देशों के संयुक्त हित और संयुक्त दुश्मन हैं और इन्हीं दो महत्त्वपूर्ण चीज़ों ने इन दोनों राष्ट्रों को ज़्यादा निकट किया है।

संसद सभापति ने कहा है कि इस्लामी रिपब्लिक ईरान और लैटिन अमरीकी देशों के संयुक्त हित और संयुक्त दुश्मन हैं और इन्हीं दो महत्त्वपूर्ण चीज़ों ने इन दोनों राष्ट्रों को ज़्यादा निकट किया है।
डाक्टर अली लारीजानी ने निकारागुए की संसद सभापति आयर्स मारीना और लैटिन अमरीकी देशों के कुछ सांसदों से तेहरान में मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात में ईरान और लैटिन अमरीकी देशों के प्राचीन व ऐतिहासिक संबंधों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ईरान, लैटिन अमरीकी देशों और वहां के नेताओं का ज़्यादा सम्मान करता है और ईरानी जनता उनकी साम्राज्यवाद विरोधी और स्वतंत्र नीतियों का सम्मान करती है।

टैग्स