8 जून 2014 - 19:51

विदेश मंत्री ने पड़ोसी देशों से सम्बंधों में विस्तार को ईरानी सरकार की फ़ॉरेन पालीसी की प्राथमिकताओं में बताया है।

विदेश मंत्री ने पड़ोसी देशों से सम्बंधों में विस्तार को ईरानी सरकार की फ़ॉरेन पालीसी की प्राथमिकताओं में बताया है।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने रविवार को तेहरान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ईरानी राष्ट्रपति के तुर्की के दौरे की ओर इशारा किया और कहा कि पड़ोसी देशों से संबंध ईरान सरकार की नीति का हिस्सा है और इस दौरे में क्षेत्र में दोनों देशों की संयुक्त मुश्किलों व विषयों की समीक्षा की जाएगी।
ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी तेहरान-अंकारा संबंधों को मज़बूत बनाने के उद्देश्य से सोमवार को तुर्की जा रहे हैं। उनके नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय आर्थिक-राजनैतिक डिलीगेशन भी जा रहा है।

टैग्स