आतंकवादी गुट बोकोहराम ने नाइजेरिया में सैनिक वर्दी पहन कर २०० आम नागरिकों की हत्या कर दी।
समाचार एजेन्सी एसोशिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि बोकोहराम गुट के सदस्यों ने सैनिक वर्दी पहन कर नाइजेरिया के एक गांव में २०० आम आदमियों की हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोकोहराम के सदस्यों ने आम लोगों को एक स्थान पर एकट्ठा किया और उसके बाद उन सबको गोली मार दी।
ग़ौरतलब है कि बोकोहराम आतंकी संगठन की कार्यवाही में अब तक हज़ारों लोग मारे गये हैं जिनमें से केवल दो हज़ार से अधिक व्यक्ति जारी वर्ष में मारे जा चुके हैं। नाइजेरिया के साढे सात लाख लोग बेघर हो चुके हैं।
6 जून 2014 - 19:10
समाचार कोड: 614043

आतंकवादी गुट बोकोहराम ने नाइजेरिया में सैनिक वर्दी पहन कर २०० आम नागरिकों की हत्या कर दी।