ईरान के उपविदेशमंत्री ने सीरिया के राष्ट्रपति चुनावों में जीतने वाले बश्शार असद को मुबारकबाद दी है।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने पिछली रात एक इंटरव्यू में कहा कि सीरिया के लोगों ने बश्शार असद को राष्ट्रपति के रूप में चुना है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि सीरिया के लोग बश्शार असद की अगुवाई में इस देश की संप्रभुता की रक्षा और आतंकवादियों के ख़ात्मे लिए प्रतिरोध व संघर्ष करेंगे।
ईरान के उपविदेशमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि सीरिया के विरोधी गुटों को चाहिये कि वे आतंकवादियों से अपना हिसाब किताब अलग कर लें और सीरिया की राष्ट्रीय सहकारिता की प्रक्रिया में शामिल हो जायें।
6 जून 2014 - 18:37
समाचार कोड: 614034

ईरान के उपविदेशमंत्री ने सीरिया के राष्ट्रपति चुनावों में जीतने वाले बश्शार असद को मुबारकबाद दी है।