इराक़ के उत्तरी भाग में इराक़ी सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ और दाइश गुट के आतंकवादियों के बीच झड़प में चालीस आतंकवादी मारे गए।
सूमरिया न्यूज़ की वेबसाइट के अनुसार उत्तरी इराक़ के नैनवा प्रांत के रक्षा आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद इब्राहीम ने बताया कि नैनवा प्रांत के मूसिल शहर के ऐनुल जहश इलाक़े में इराक़ी सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ और आतंकवादियों के बीच गुरुवार को तीन घंटे तक झड़प हुई जिसमें दाइश के 40 आतंकवादी ढेर हो गए।
इस रिपोर्ट के अनुसार इस झड़प के दौरान दाइश के 12 गाड़ियां तबाह हुई और इराक़ी सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने भारी मात्रा में हथियार अपने क़ब्ज़े में ले लिये।
5 जून 2014 - 18:38
समाचार कोड: 613906

इराक़ के उत्तरी भाग में इराक़ी सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ और दाइश गुट के आतंकवादियों के बीच झड़प में चालीस आतंकवादी मारे गए।