सीरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव में विजयी राष्ट्रपति ने चुनावी नतीजे को अंतिम बात बताया।
सीरिया के जुनाव में विजयी बश्शार असद ने गुरुवार को चुनावी नतीजे के ऐलान के बाद दमिश्क़ में ईरान के पार्लियामेंट्री डेलीगेशन से मुलाक़ात में कहा कि इसके बाद से आतंकवादियों के समर्थकों की ताक़त का पतन होगा और उनकी ताक़त ख़त्म हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि सीरिया में चुनाव के बाद पश्चिम के पिट्ठु देशों का प्रभाव भी ख़त्म हो जाएगा।
बश्शार असद ने इस बात को बयान करते हुए कि कुछ देशों ने सीरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव को रोकने की कोशिश की, कहा कि सीरिया में चुनाव में जनता ने व्यापक स्तर पर हिस्सा लिया और यह प्वाइंट बहुत महत्व रखता है।
बश्शार असद ने चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन पर सीरियाई जनता का आभार व्यक्त किया।
सीरिया में ईरान के पार्लियामेंट डेलीगेशन के अध्यक्ष अलाउद्दीन बुरुजर्दी ने बश्शार असद को चुनाव में विजयी होने पर बधाई दी और कहा कि इस चुनाव से सीरिया के इतिहास में नया अध्याय शुरु हो गया है।
बुरुजर्दी ने सीरिया के दोस्त देशों के संसदीय प्रतिनिधिमंडलों की ओर से इस देश की चुनावी प्रक्रिया पर नज़र रखे जाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि संसदीय प्रतिनिधिमंडलों ने चुनाव के आयोजन की प्रक्रिया और जनता के जोश को निकट से देखा।
5 जून 2014 - 17:43
समाचार कोड: 613893

सीरिया के जुनाव में विजयी बश्शार असद ने गुरुवार को चुनावी नतीजे के ऐलान के बाद दमिश्क़ में ईरान के पार्लियामेंट्री डेलीगेशन से मुलाक़ात में कहा कि इसके बाद से आतंकवादियों के समर्थकों की ताक़त का पतन होगा और उनकी ताक़त ख़त्म हो जाएगी।