4 जून 2014 - 17:42
सीरिया चुनाव में बश्शार असद को बढ़त।

मंगलवार की रात बारह बजे वोटिंग ख़त्म होने के साथ ही 48 घंटों पर आधारित वोट काउंटिंग शुरू हो चुकी है। अंतिम सूचना का ऐलान गुरुवार को किसी समय कर दिया जाएगा।

सीरिया में चुनाव के शुरूआती नतीजों के अनुसार, बश्शार असद दूसरे उम्मीदवारों पर बढ़त बनाये हुए हैं।
अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की रात बारह बजे वोटिंग ख़त्म होने के साथ ही 48 घंटों पर आधारित वोट काउंटिंग शुरू हो चुकी है। अंतिम सूचना का ऐलान गुरुवार को किसी समय कर दिया जाएगा।
शुरूआती नतीजों के अनुसार सीरिया के मौजूदा राष्ट्रपति बश्शार असद की, दो अन्य उम्मीदवारों की तुलना में काफ़ी ज़्यादा मतों के साथ बढ़त का अनुमान है।
सीरिया के अधिकांश लोगों, ख़ास कर दमिश्क़ के नागरिकों ने राष्ट्रपति बश्शार असद को वोट दिया जबकि हिम्स और पश्चिमी प्रांतों सहित दूसरे राज्यों में भी राष्ट्रपति बश्शार असद बढ़त बनाए हुए हैं।
सीरिया के गृह मंत्रालय के अनुसार देश के दक्षिणी प्रांत सुवैदा में टर्न आउट 87 प्रतिशत बताया जाता है और यहां भी पहले नंबर पर राष्ट्रपति बश्शार असद और उनके बाद क्रमशः हस्सान नूरी और माहिर हज्जार दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।

टैग्स