प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में सक्रिय विदेशों से मदद पा रहे आतंकवादियों नें अपने वहशी होने का सुबूत देते हुए 102 साल के आदमी को उसके परिवार सहित मार डाला।
यह ख़ूनी घटना सीरिया के हमा इलाक़े में, जहाँ सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद के बहुत से समर्थक हैं, आई एस आई एक नाम के आतंकवादी संगठन द्वारा किया गया।
लंदन में स्थापित मानवाधिकार के एक संगठन नें रविवार को एक बयान जारी करके कहा है कि इस परिवार के कुछ लोगों को नींद में नींद में मौत की घाट उतार दिया गया जबकि कुछ लोगों को ज़िन्दा जला दिया गया।
आतंकवादी ज़्यादातर सीरिया की फ़ौज के समर्थकों अंधाधुँध मार देते हैं और सीरिया में संकट शुरू होने से पहले से ही शहरों व क़स्बों पर आतंकवादियो की तरफ़ से बमबारी का सिलसिला जारी है।
स्पष्ट रहे कि इन आतंकवादियों का समर्थन पश्चिमी देश और क़तर, सऊदी अरब व तुर्की कर रहे हैं जिसकी वजह से मार्च 2011 से सीरिया में अस्थिरता का सिलसिला लगातार जारी है जिसमें लगभग 160000 से ज़्यादा मारे गए हैं और लाखों लोग बेघर हो गए हैं।
2 जून 2014 - 18:55
समाचार कोड: 613167

सीरिया में सक्रिय विदेशों से मदद पा रहे आतंकवादियों नें अपने वहशी होने का सुबूत देते हुए 102 साल के आदमी को उसके परिवार सहित मार डाला।