इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई ने कुवैत व इराक़ के सम्बंध में विस्तार को इलाक़े के हित में बताते हुए कहा कि सीरिया के सम्बंध में भी ईरान, इस देश की जनता द्वारा किए जाने वाले हर फ़ैसले का समर्थन करेगा।
इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर ने फ़ार्स की खाड़ी के इलाक़े व उसकी सिक्योरिटी को बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि इस इलाक़े की सिक्योरिटी, सभी इलाक़ाई देशों के बीच अच्छे संबंधों पर निर्भर है।
आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने सोमवार को तेहरान में कुवैत के राजा शेख़ सबाह अहम जाबिर सबाह से मुलाक़ात में कहा कि इस्लामी रिपब्लिक ईरान इसी आधार पर हमेशा फ़ार्स की खाड़ी में अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंधों का इच्छुक रहा है और इस समय भी वह इसी पॉलीसी पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि इलाक़ाई देशों की आपस में नज़दीकी और एक-दूसरे के साथ उनके अच्छे सम्बंध पूरे इलाक़े के लिए लाभदायक हैं लेकिन अगर इस सिद्धांत का पालन न किया गया तो इलाक़ाई देशों के बीच मतभेद व दूरी, दुश्मनों की ख़ुशी का कारण बनेगी। सुप्रीम लीडर ने इस्राईली हुकूमत की दिन प्रतिदिन बढ़ती ढिटाई को इलाक़ाई देशों के बीच अच्छे सम्बंध न होने का नतीजा बताया और कहा कि इस्लामी रिपब्लिक ईरान ने हमेशा ही इलाक़ाई देशों के साथ खुले दिल के साथ अच्छा व्यवहार किया है।
उन्होंने इलाक़े में तकफ़ीरी गुटों के ख़तरे की ओर इशारा करते हुए कहा कि अफ़सोस की बात है कि कुछ इलाक़ाई देश, भविष्य में ख़ुद उनके लिए तकफ़ीरी गुटों की ओर से उत्पन्न होने वाले ख़तरों को समझ नहीं पा रहे हैं और लगातार उनकी मदद किए जा रहे हैं। सुप्रीम लीडर ने ईरान व कुवैत के आर्थिक संबंधों की ओर इशारा करते हुए कहा कि दोनों देशों के आर्थिक संबंधों मे अधिक से अधिक विस्तार का मार्ग प्रशस्त है और इस सम्बंध में एक नया अध्याय खुलना चाहिए।
इस मुलाक़ात में कुवैत के राजा शेख़ सबाह अहम जाबिर सबाह ने इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर को पूरे इलाक़े का लीडर व मार्गदर्शक बताया और कहा कि उनका देश, ईरान के साथ सम्बंधों का नया अध्याय खोलने के लिए पूरी तरह से तैयार है और तेहरान में उनकी बातचीत के दौरान भी आर्थिक व व्यापारिक संबंधों का स्तर ऊपर उठाने पर सहमति हुई है। ग़ौरतलब है कि कुवैत के राजा ईरानी अधिकारियों से मुलाक़ात के बाद सोमवार की शाम तेहरान से कुवैत के लिए रवाना हो गए।
2 जून 2014 - 18:30
समाचार कोड: 613154

इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई ने कुवैत व इराक़ के सम्बंध में विस्तार को इलाक़े के हित में बताते हुए कहा कि सीरिया के सम्बंध में भी ईरान, इस देश की जनता द्वारा किए जाने वाले हर फ़ैसले का समर्थन करेगा।