2 जून 2014 - 18:28

मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव में फ़ौजियों के कंडीडेट की जीत के बाद कई अरब देश इस देश के नए राष्ट्रपति का भरपूर समर्थन कर रहे हैं।

मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव में फ़ौजियों के कंडीडेट की जीत के बाद कई अरब देश इस देश के नए राष्ट्रपति का भरपूर समर्थन कर रहे हैं।
जनरल अब्दुल फ़त्ताह सीसी के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद संयुक्त अरब इमारात और सऊदी अरब सहित कुछ अरब देशों ने ऐलान किया है कि वह मिस्र की आर्थिक मिस्र जारी रखने के लिए तय्यार हैं। फ़ार्स की खाड़ी के इन तटवर्ती देशों ने पिछले साल अपदस्थ राष्ट्रपति मुहम्मद मुरसी की निर्वाचित सरकार के विरुद्ध पूर्व रक्षामंत्री सीसी के विद्रोह का भी समर्थन किया था। इन देशों ने अब कहा है कि वह मिस्र का नया राष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीसी का अधिक समर्थन करेंगे। इस सम्बंध में सऊदी अरब ने कहा है कि वह मिस्र की एनेर्जी की आपूर्ति के लिए उसे दो लाख चालीस हज़ार टन पेट्रोल और साढ़े आठ टन डीज़ल फ़्री में देगा।
ग़ौरतलब है कि मिस्र में 26, 27 और 28 मई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आयोजित हुए थे जिनका इस देश की सबसे पुरानी और बड़ी पार्टी इख़वानुल मुस्लेमीन या मुस्लिम ब्रदरहुड और 6 अप्रैल आंदोलन नामक पार्टी ने बाइकॉट कर दिया था।

टैग्स