1 जून 2014 - 18:01
इराक़ ने तुर्की पर अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों के उल्लंघन का लगाया आरोप।

आसिम जेहाद ने लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनल से बात करते हुए बग़दाद की सेंट्रल सरकार की अनुमति के बिना तेल के निर्यात और तेल के स्टोरेज के संबंध में इराक़ के कुर्दिस्तान इलाक़े और तुर्की के बीच होने वाले समझौते की आलोचना करते हुए कहा कि अंकारा ने इस कार्यवाही से अंतर-राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन और इराक़ की अखंडता का हनन किया है।

इराक़ के तेल मंत्रालय ने तुर्की पर अंतर-राष्ट्रीय क़ानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। आसिम जेहाद ने लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनल से बात करते हुए बग़दाद की सेंट्रल सरकार की अनुमति के बिना तेल के निर्यात और तेल के स्टोरेज के संबंध में इराक़ के कुर्दिस्तान इलाक़े और तुर्की के बीच होने वाले समझौते की आलोचना करते हुए कहा कि अंकारा ने इस कार्यवाही से अंतर-राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन और इराक़ की अखंडता का हनन किया है।
उन्होंने तेहरान और अंकारा के बीच सन 2010 में होने वाले समझौते के सम्बंध में तुर्की की अनेदखी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस समझौते के आधार पर इराक़ी तेल कंपनी ही तेल निर्यात का अधिकार रखती है जबकि तुर्की, इराक़ के तेल को अपने यहां स्टोरेज करके निर्यात कर रहा है।
इराक़ की तेल कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कुर्दिस्तान इलाक़े से निर्यात होने वाले तेल की आय, विश्व बैंक में जमा कराई जाती है और इस प्रकार की कार्यवाही इराक़ और अंतर-राष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन है।

टैग्स