सीरिया में आतंकवादियों के विरुद्ध फ़ौज का देश व्यापी अभियान जारी है जिसके दौरान फ़ौज ने दक्षिणी और उत्तरी इलाक़ों में दसियों आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना के अनुसार फ़ौज ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया है कि एक टुकड़ी ने उत्तरी सीरिया के हलब शहर में आतंकवादियों के कई ठिकानों पर हमला किया जिसके दौरान कई आतंकवादी मारे गये। इस कार्यवाही में फ़ौज ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी ज़ब्त किया और आतंकवादियों की कई सुरंगों व संपर्क पुलों को तबाह कर दिया।
फ़ौज ने इसी प्रकार दक्षिणी इलाक़े दरआ में भी आतंकवादियों के कई ठिकानों पर दोबारा कंट्रोल कर लिया है। इस कार्यवाही में फ़ौज ने आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
दूसरी ओर रीफ़े दमिश्क़ के दक्षिणी इलाक़े में फ़ौज और आतंकवादियो के बीच भीषण झड़पें जारी हैं जिसके दौरान फ़ौज ने आतंकवादियों के विरुद्ध भारी और हल्के हथियारों का इस्तेमाल किया।
30 मई 2014 - 09:29
समाचार कोड: 612290

सीरिया में आतंकवादियों के विरुद्ध फ़ौज का देश व्यापी अभियान जारी है जिसके दौरान फ़ौज ने दक्षिणी और उत्तरी इलाक़ों में दसियों आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है।