29 मई 2014 - 16:59
विदेशों में रहने वाले सीरियाईयों ने की वोटिंग।

विदेश में रहने वाले सीरियाई शहरियों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारी वोटिंग की। अल आलम टीवी चैनल ने तेहरान सहित दुनिया की दूसरे राजधानियों में सीरिया के दूतावासों और कॉमर्शियल दूतावासों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि प्रवासी सीरियाई शहरियों ने बड़े स्तर पर राष्ट्रपति चुनाव का स्वागत किया और भारी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

विदेश में रहने वाले सीरियाई शहरियों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारी वोटिंग की। अल आलम टीवी चैनल ने तेहरान सहित दुनिया की दूसरे राजधानियों में सीरिया के दूतावासों और कॉमर्शियल दूतावासों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि प्रवासी सीरियाई शहरियों ने बड़े स्तर पर राष्ट्रपति चुनाव का स्वागत किया और भारी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
तेहरान में सीरिया के दूतावास में बुधवार सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गयी जबकि वोटिंग के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए बैरूत में वोटिंग के लिए एक दिन की अवधि बढ़ाई गयी है। बैरूत में मौजूद अलआलम टीवी चैनल के रिपोर्ट ने बताया कि दूतावास की इमारत के पास बुधवार सुबह से लोगों की भारी मौजूदगी देखने को मिली।
तेहरान में तैनात सीरिया के राजदूत ने कहा कि बुधवार को ईरान में मौजूद सीरियाई शहरियों में लगभग 95 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह यमन की राजधानी सनआ में भी सीरियाई लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पोलिंग बूथ पर मौजूद शहरियों का कहना था कि उन्हें उम्मीद है कि इस चुनाव के माध्यम से देश में शांति और सुरक्षा की स्थापना हो सकेगी।

टैग्स