जर्मनी में रहने वाले तुर्की मूल के नागरिकों ने तुर्की के प्रधानमंत्री की जर्मनी यात्रा के विरोध में प्रदर्शन किये हैं।
फ़्रांस प्रेस के अनुसार जर्मनी में रहने वाले हज़ारों तुर्क नागरिकों ने शनिवार को रजब तैयब ओर्दॉग़ान और उनकी पार्टी जस्टिस एवं डेवेलपेमेंट के विरुद्ध नारे लगाए। हज़ारों प्रदर्शनकारी अपने हाथों में एसे बैनर लिए हुए थे जिनपर ओर्दॉग़ान मुर्दाबाद के नारे लिखे हुए थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले सप्ताह तुर्की के खदान में होने वाली घटना की ज़िम्मेदारी तुर्की के प्रधानमंत्री पर ही आती है जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी के कोलेन नगर में तुर्क प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुईं जिनके दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया।
24 मई 2014 - 19:27
समाचार कोड: 611033
जर्मनी में रहने वाले तुर्की मूल के नागरिकों ने तुर्की के प्रधानमंत्री की जर्मनी यात्रा के विरोध में प्रदर्शन किये हैं।