24 मई 2014 - 19:17
इराक़ में ज़ाएरीन पर हमले की निंदा।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरज़िया अफ़ख़म ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि शियों के सातवें इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम की शहादत के बारे में उनके मानने वालों की उपस्थिति, एक महत्वपूर्ण आयोजन था।

इस्लामी रिपब्लिक ईरान ने इराक़ में शिया ज़ाएरीन पर किये गए हमले की निंदा की है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरज़िया अफ़ख़म ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि शियों के सातवें इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम की शहादत के बारे में उनके मानने वालों की उपस्थिति, एक महत्वपूर्ण आयोजन था। बम के यह धमाके उन ज़ाएरीन के रास्ता में हुए जो हज़रत इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम का शहादत दिवस मनाने काज़मैन जा रहे थे। इस हमले में कई ज़ाएरीन घायल भी हुए हैं।
ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने इसी प्रकार कल सीरिया के दरआ नगर में होने वाली आतंकवादी कार्यवाही की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि इन हमलों की ज़िम्मेदारी जहां हमलावरों पर आती है वहीं पर इसका मूल दायित्व आतंकवादियों के समर्थकों पर आता है।

टैग्स