अफ़ग़ानिस्तान में फ़ौज की विभिन्न कार्यवाहियों में 62 तालेबान आतंकवादी हताहत व घायल हुए हैं।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान की होम मिनिस्टरी ने एक बयान जारी करके ऐलान किया है कि पकतीया, ग़ज़नी, मैदाने वरदक, पकतीका, ज़ाबुल, बग़लान, फ़राह, बादग़ीस, ख़ोस्त, नंगरहार, हेरात और कापीसा प्रांतों में पिछले चौबीस घंटों के दौरान होने वाली फ़ौज की कार्यवाही में तालेबान के 31 आतंकवादी हताहत और 26 अन्य घायल हुए हैं।
फ़ौज ने इसी तरह सात अन्य तालेबान को गिरफ़्तार भी किया है। फ़ौज ने इस कार्यवाही में भारी संख्या में हथियार और गोले बारूद भी ज़ब्त किए।
दूसरी ओर हेरात प्रांत के पुलिस प्रमुख समीउल्लाह क़तरह ने कहा है कि इस प्रांत के शनीदन्द इलाक़े में पिछले दो सप्ताह से जारी कार्यवाही में पांच तालेबान लड़ाके मारे गये जबकि 100 अन्य को गिरफ़्तार किया गया।
23 मई 2014 - 17:54
समाचार कोड: 610747

फ़ौज ने इसी तरह सात अन्य तालेबान को गिरफ़्तार भी किया है। फ़ौज ने इस कार्यवाही में भारी संख्या में हथियार और गोले बारूद भी ज़ब्त किए।