22 मई 2014 - 17:32
ईरान ने सीनकियांग घटना की निंदना की।

इस्लामी रिपब्लिक ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने चीन में हुई आतंकी घटना की निंदा ही है। मरज़िया अफ़ख़म ने गुरूवार को निर्दोष लोगों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की आतंकवादी कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यवाहियां, इस्लामी शिक्षाओं के विरुद्ध हैं।

इस्लामी रिपब्लिक ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने चीन में हुई आतंकी घटना की निंदा ही है। मरज़िया अफ़ख़म ने गुरूवार को निर्दोष लोगों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की आतंकवादी कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यवाहियां, इस्लामी शिक्षाओं के विरुद्ध हैं। उन्होंने सीनकियांग क्षेत्र में हुई आतंकवादी कार्यवाही में मरने वालों के प्रति ईरानी सरकार और राष्ट्र की ओर से सहानुभूति प्रकट की।
ज्ञात रहे कि पश्चिमोत्तरी चीन के अर्ध स्वायत्त सीनकियांग क्षेत्र के उरुमची शहर में गुरुवार की सुबह हुए धमाके में कम से 31 व्यक्ति हताहत और 90 से अधिक घायल हुए हैं। यह विस्फोट नगर के बाज़ार में उस समय हुआ जब दो कार पर सवार हमलावर बाज़ार में प्रविष्ट हुए और उन्होंने कार से विस्फोटक पदार्थ फेंके।

टैग्स