ईरानी राष्ट्रपति अपने चीनी समकक्ष के साथ मुलाकात में कहाः ईरान, सीका फ़ोरम को सफल बनाने में किसी भी कोशिश से पीछे नहीं हटेगा।
इरना के अनुसार ईरानी राष्ट्रपति ने गुरुवार की सुबह शंघाई में शी जियाउ भवन में अपने चीनी समकक्ष शी जीन पिंग से मुलाकात में चीन की अध्यक्षता में सीका कांफ़्रेंस के आयोजन पर खुशी जताते हुए कहा कि इस बात में शक नहीं कि चीन की अध्यक्षता में एशिया में सीका फ़ोरम बहुत आगे बढ़ेगा।
उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को प्रगतिशील बताते हुए ईरान-चीन संबंधों को आगे बढ़ाने में चीनी राष्ट्रपति के योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर चीनी राष्ट्रपति शी जीन पिंग ने भी हालिया वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में ईरान चीन संबंधों को बेहतर बताया और कहा कि महत्वपूर्ण क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मामलों में दोनों देशों के दृष्टिकोण एक दूसरे के निकट हैं।
चीनी राष्ट्रपति ने ईरान के साथ सहयोग के स्तर पर संतोष जताते हुए कहा कि चीनी सरकार इस्लामी रिपब्लिक ईरान के साथ संबंधों में बेहतरी का स्वागत करती है।
ज्ञात रहे ईरानी राष्ट्रपति के चीन दौरे का दूसरा चरण गुरुवार को शुरु हुआ।
गुरुवार की सुबह चीनी राष्ट्रपति ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर ईरानी राष्ट्रपति को गार्ड आफ़ आनर दिया गया। ईरानी राष्ट्रपति और उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल को तोपों की सलामी दी गयी और दोनों देशों के उच्च अधिकारियों का एक दूसरे से परिचय हुआ।
ज्ञात रहे ईरानी राष्ट्रपति काफ़्रेंस ऑन इंटरऐक्शन ऐन्ड कॉन्फ़िडेन्स बिल्डिंग मेज़र्स इन एशिया के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेने तथा चीनी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय मुलाकात व बातचीत के लिए चीन गए हुए हैं।
22 मई 2014 - 11:02
समाचार कोड: 610485

ईरानी राष्ट्रपति ने गुरुवार की सुबह शंघाई में शी जियाउ भवन में अपने चीनी समकक्ष शी जीन पिंग से मुलाकात में चीन की अध्यक्षता में सीका कांफ़्रेंस के आयोजन पर खुशी जताते हुए कहा कि इस बात में शक नहीं कि चीन की अध्यक्षता में एशिया में सीका फ़ोरम बहुत आगे बढ़ेगा।