इराक़ के प्रधानमंत्री ने संसदीय चुनाव में सफलता मिलने के बाद कहा है कि वे सभी दलों व गुटों के साथ मिल कर काम करेंगे।
नूरी मालेकी ने संसदीय चुनाव के परिणाम औपचारिक रूप से सामने के बाद सोमवार की रात कहा कि वे सभी राजनैतिक दलों व गुटों के साथ मिल कर काम करने का दृढ़ संकल्प रखते हैं। उन्होंने क़ानून की सरकार नामक अपने गठजोड़ द्वारा सभी दलों के साथ सहयोग पर बल देते हुए कहा कि देश के संविधान की परिधि में सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। नूरी मालेकी ने कहा कि संविधान से विरोधाभास न रखने की स्थिति में कुर्द गुटों सहित सभी दलों व गुटों की मांगों की पूर्ति की जाएगी।
इस बीच इराक़ में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि निकोलाए मेलादिनोव ने इराक़ के संसदीय चुनाव के परिणामों का स्वागत करते हुए कहा है कि इराक़ी राष्ट्र ने अपनी भूमिका निभा दी है और अब सबको मिल कर इराक़ के बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करना चाहिए।
20 मई 2014 - 16:55
समाचार कोड: 610095

नूरी मालेकी ने संसदीय चुनाव के परिणाम औपचारिक रूप से सामने के बाद सोमवार की रात कहा कि वे सभी राजनैतिक दलों व गुटों के साथ मिल कर काम करने का दृढ़ संकल्प रखते हैं।