20 मई 2014 - 13:26
सीरियाई संघर्ष में अब तक 162 हजार लोग मारे जा चुके हैं।

विदेशी समर्थित सीरियाई विपक्ष के समर्थक ब्रिटेन के मानवाधिकार समूह के अनुसार बश्शार असद की सेना को इस संघर्ष में उग्रवादियों की तुलना में बहुत अधिक जानी नुकसान उठाना पड़ा है और संकट की शुरुआत से अब तक 54 हजार नागरिक मारे गए हैं।

एक नई रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में पिछले तीन सालों से जारी खून ख़राबे में 162 हजार लोग मारे जा चुके हैं।
विदेशी समर्थित सीरियाई विपक्ष के समर्थक ब्रिटेन के मानवाधिकार समूह के अनुसार बश्शार असद की सेना को इस संघर्ष में उग्रवादियों की तुलना में बहुत अधिक जानी नुकसान उठाना पड़ा है और संकट की शुरुआत से अब तक 54 हजार नागरिक मारे गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार इस संघर्ष में मरने वाले राष्ट्रपति बश्शार असद के सैनिकों की संख्या 62 हजार 800 सौ है जबकि 42 हजार 700 सौ चरमपंथी मारे गए हैं।

टैग्स