इराक़ के प्रधानमंत्री के पुनः सत्ता में बने रहने की संभावनाए व्यक्त की जा रही हैं। कहा जा रहा है कि नूरी मालेकी तीसरी बार भी इराक़ के प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे क्योंकि 30 अप्रैल के संसदीय चुनावों में मालेकी के दल को बहुत अधिक वोट मिले हैं। अनुमान है कि मालेकी के दल ने चुनावों में लगभग 100 सीटें प्राप्त की हैं। वैसे क़ानून की सरकार गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता नज़र नहीं आ रहा इसलिए उसे सरकार बनाने के लिए अन्य दलों के सहयोग की आवश्यकता होगी। 
इराक़ के क़ानून के अनुसार इस देश का प्रधानमंत्री शीया मुसलमान, संसद सभापति सुन्नी मुसलमान और राष्ट्रपति कुर्द होना चाहए। दूसरी ओर इराक़ के संसदीय चुनावों के परिणाम आने से पहले इस देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
                        19 मई 2014 - 16:30
                    
                    
                            समाचार कोड: 609812
                        
                    
            इराक़ के क़ानून के अनुसार इस देश का प्रधानमंत्री शीया मुसलमान, संसद सभापति सुन्नी मुसलमान और राष्ट्रपति कुर्द होना चाहए। दूसरी ओर इराक़ के संसदीय चुनावों के परिणाम आने से पहले इस देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।