18 मई 2014 - 17:10
अफ़गानिस्तान सैनिकों ने 31 तालेबान आतंकवादियों को मार गिराया।

पक्तिया प्रांत के गवर्नर हाउस के अनुसार इस प्रांत के कुछ नगरों में सुरक्षा बलों द्वारा तालेबान के विरुद्ध चलाए जाने वाले अभियान में रविवार को 31 तालेबान मारे गए। इन झड़पों में 14 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

अफ़ग़ानिस्तान के पक्तिया प्रांत में सुरक्षा बलों और तालेबान के बीच हुई झड़प में कम से कम 31 तालेबान मारे गए हैं।
पक्तिया प्रांत के गवर्नर हाउस के अनुसार इस प्रांत के कुछ नगरों में सुरक्षा बलों द्वारा तालेबान के विरुद्ध चलाए जाने वाले अभियान में रविवार को 31 तालेबान मारे गए। इन झड़पों में 14 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने 6 तालेबान को गिरफ़्तार करने का दावा किया है। पक्तिया के पुलिस प्रमुख के अनुसार तालेबान के साथ झड़पों में सुरक्षाबल के 2 जवान मारे गए। इस बारे मे तालेबान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

टैग्स